


बीकानेर। बीकानेर के खादी मन्दिर में काम करने वाले कर्मचारी की काम करते वक्त मौत हो गई। परिजनों ने खादी के कर्मचारियो पर लापरवाही के आरोप लगाते हुवे मोर्चरी में धरना दे रहे है और शव को लेने से मना कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार खादी मंदिर में काम करने वाले श्याम सुंदर जोशी वजनी सामान उठा रहा था और गर्मी भी काफी तेज थी जिसकी वजह से वह गश खाकर गिर पड़ा। सूत्रों से ये भी जानकारी सामने आई है कि जब जोशी गिरकर बेहोश हो गया था तो अन्य लोग उसको वही छोड़कर भाग गए और फिर उसकी मौत हो गई। पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी और उनके परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है। परिजनों को नौकरी और मुआवज़े की माँग को लेकर मोर्चरी के आगे बेठे है और शव को लेने से मना कर रहे है। मौके पर काफी भीड़ है और पुलिस भी पहुच गयी है। परिजनों की मांग है कि पत्नी को नोकरी और मुआवजा दे।