


बीकानेर। बीकानेर कचहरी परिसर में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय प्रथम द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान के अंतर्गत एक व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार ने किया, जो उपमहाप्रबंधक अरबिंद कुमार भट्ट के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। अभियान की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक, पब्लिक पार्क शाखा, महेंद्र प्रसाद मीणा ने संभाली। अभियान के दौरान कचहरी परिसर में सफाई की गई, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर नगर निगम की कचरा संग्रहण ट्रॉली में डाला गया। इस अभियान में करन पाल सिंह भाटी ने बताया कि सफाई अभियान का उद्देश्य परिसर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना था। कार्यक्रम में वीरेंद्र काला, नितिन सेन, नरेंद्र दत्त पालीवाल, राम सेवग, राधेश्याम और विनोद पांडे एवम अन्य सदस्य उपस्थिति रहे। नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी ने इस अभियान में सक्रिय सहयोग दिया, जिससे परिसर को स्वच्छ रखने में मदद मिली। उपस्थित जनसमूह ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम स्थानीय नागरिकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है और भविष्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।