


बीकानेर। भारत के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो में बीकानेर की मान्या सारस्वत को चुना गया। संगीतकार मान्या सारस्वत का सिलेक्शन होने से बीकानेर में जश्न का खुशी है। मान्या ने शो के दौरान अपने संगीत की अदायगी से निर्णायकों को दिल जीत लिया। जानकारी में रहे कि जल्द ही मान्या की आवाज & टीवी के शो पर आएगी। मान्या सारस्वत का अगला कार्यक्रम & TV चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। जिसकी सम्भावित तिथि जून, 2021 बतायी जा रही हैं।