




बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों की ओर से फिर एक शराब कारोबारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीडि़त जेएनवीसी सेक्टर नंबर छह निवासी सिराजुद्दीन पुत्र फैजु खां ने इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक संदेश आया। मैसेज करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का बताते हुए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।