


बीकानेर। दहेज में ढाई लाख रूपए व सोने के कड़े नहीं देने से नाराज पति व सास, ससुर ने 19 वर्ष बाद विवाहिता को उसके छोटे पुत्र के साथ घर से निकाल दिया। कल्याणसर पुराना निवासी लिखमाराम जाट की पुत्री गायत्री ने अपने पति रामलाल पुत्र शिवलाल, सास राधा, काका ससुर मोहनराम पुत्र जीवणराम निवासी हेमेरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2005 में हुआ और उसी के साथ उसकी बहन मोहिनी का विवाह मोहनराम पुत्र जीवणराम जाट के साथ हुआ। मोहिनी को कम दहेज के लिए प्रताड़ित कर आरोपियों ने घर से निकाल दिया व उसे भी ढाई लाख नगदी व सोने के कड़े की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करते रहें। इस विवाह से उसके एक पुत्री व दो पुत्र हुए और 25 मार्च को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की व नाक से लूंग तक निकलवा कर छोटे पुत्र के साथ घर से निकाल दिया। 26 मार्च को गांव के मौजिज लोगों ने ससुराल वालों को बुलवा कर समझाईश की परंतु वे बिना दहेज के घर बसाने के लिए नहीं माने। पीड़िता के गहने व सामान देने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल के सुपुर्द कर दी है।