


सफाई कर्मचारी भर्ती के लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के लिए दिया ज्ञापन
बीकानेर। अखिल भारतीय सामाजिक समरसता संघ बीकानेर द्वारा पत्र (संलग्न) के माध्यम से सफाई कर्मचारी भर्ती 2012 एवं 2018 में किंचित कारणवश सेवा से विच्छेद हुए कार्मिकों के उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निस्तारण एवं नवीन/छाया पद सृजित कर नियुक्ति की मांग की है। नगर निगम बीकानेर में इन प्रकरणों में पीडि़त अधिकांश व्यक्ति वाल्मीकि समाज से हैं तथा सभी निम्न आय वर्ग से हैं, साथ ही बीकानेर की भौगोलिक संरंचना एवं जनसँख्या के अनुपात में सफाई कर्मचारी भी निर्धारित संख्या से काफी कम हैं। नियमानुसार छाया/नवीन पद सृजित करते हुए अगर इन कार्मिकों की नियुक्ति करने की स्वीकृति निदेशालय द्वारा प्रदान की जाती है तो नगर निगम बीकानेर को कोई आपत्ति नहीं हैं। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इन अल्प आय वर्ग के वंचित व्यक्तियों के लंबित न्यायलय प्रकरणों के निस्तारण तथा सेवा विच्छेद हुए कार्मिकों की पुनर्नियुक्ति हेतु संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए।