मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, बीकानेर सहित इन जिलों में 48 घंटों के दौरान होगा ये बदलाव

Dust winds will run in these districts including Bikaner
Spread the love

बीकानेर। मार्च खत्म होने में अभी दो दिन ओर है, लेकिन लगातार अब सूर्यदेव के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। जयपुर समेत प्रदेशभर में लगातार दिन के साथ—साथ रात का पारा अब तेजी से बढ़ रहा है। जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। प्रदेश में विभिन्न जिलों में अधिकतम पारा सामान्य से पांच से डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक चूरू, भरतपुर, करौली में अधिकतम पारा 42 डिग्री के पार दर्ज किया जा चुका है। वहीं आगामी दिनों में पारे में ओर इजाफा होना तय है। ऐसे में गर्म हवाओं का दौर भी जयपुर समेत अन्य जगहों पर देखने को मिल रहा है। इससे लगातार शहरवासी परेशान हैं।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के प्रभारी आर एस शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 2 से 4 डिग्री से. ऊपर दर्ज किया जा रहा है। 10 से अधिक जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है। आगामी 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जालौर तथा बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव या लू चलने की संभावना है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised

Leave a Reply