युवक को जहर देकर मारने के मामले में मां बेटा व बेटी को दबोचा

Spread the love

युवक को जहर देकर मारने के मामले में मां बेटा व बेटी को दबोचा
बीकानेर। 5 महीने पूर्व एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी। उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए 5 महीने से जांच कर रही थी। जिन लोगों पर शक था उनसे पूछताछ भी की गई मगर पुलिस को गुमराह किया जाता रहा। आखिरकार पुलिस ने 5 महीने की मेहनत के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाई और इस मामले में मां, बेटे व बेटी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सुरासर निवासी ताजू खान मुसलमान ने 16 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। उसने बताया था कि उसका लडक़ा लियाकत अली 15-16 फरवरी की रात्रि को मोटरसाइकिल लेकर आरडी 729 स्थित ठेके पर लिए हुए अपने खेत गया था। रात को वहीं रुका। ढाणी में एक लडक़े, उसकी मां और बहिन मौजूद थे। उन लोगों ने लियाकत अली के बेहोश होने की सूचना दी। उसे पूगल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार, पूगल थाना से सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह व कांस्टेबल बजरंग लाल ने जांच पड़ताल शुरू की। आरोपी कई बार अलग-अलग बातें बताते रहे। गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने लियाकत अली की प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी। इस संबंध में लियाकत अली की हत्या के आरोप में मां, बेटे व बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.