शिक्षिका के साथ गायब हुई नाबालिग को लेकर आज से आंदोलन होगा तेज

Spread the love

बीकानेर। अपनी शिक्षिका के साथ गायब होने वाली नाबालिग बालिका को बरामद करने की मांग पर कस्बे में तीन दिनों से चल रहे आंदोलन को मंगलवार से तेज करने की चेतावनी आंदोलनकारियों ने प्रशासन को दी। इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी प्रयासो के क्रम में सोमवार देर रात उपखंड अधिकारी कार्यालय में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताए। लेकिन कानून व्यवस्था बिगाडऩे वाली किसी भी बात पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी किसी भी प्रकार दुष्प्रचार न करे। उपस्थितजनो ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। सीओ रामेश्वरलाल ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार छात्रा को दस्तयाब करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान तहसीलदार राजवीर कडवासरा, थानाधिकारी अशोक विश्नोई, गजनेर थानाधिकारी इंद्रकुमार सहित भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, रज्जाक बहलीम, सलीम बहेलिया, विजयराज सेवग, मनोज गुसाई, रजनीश कौशिक, भगवानाराम गोदारा, हेमनाथ जाखड़, डॉ. विवेक माचरा, बृजलाल शर्मा, जावेद कायमखानी, भवानीप्रकाश तावनिया, रोशन अली छिंपा, सीताराम सोनी आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
बढ़ रहा है बंद का सर्मथन
एक और प्रशासन शांति समिति की बैठक कर रहा था। वहीं दूसरी और बंद का समर्थन बढ़ रहा है और निजी स्कूलों सहित अलग अलग एसोसिएशन बन्द में साथ कि घोषणा कर रहे है। निजी स्कूलों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने बन्द का समर्थन करते हुए कल निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कम्प्यूटर एसोसिएशन के चिराग करवा और टैक्सी यूनियन के श्याम गिरी व गौरीशंकर स्वामी ने बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.