इस इलाके में मिला कट्टे में बंधा नवजात, पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची

Spread the love

इस इलाके में मिला कट्टे में बंधा नवजात, पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची
बीकानेर। बीकानेर के ग्राम पलाना रोही में मंगलवार दोपहर एक नवजात कट्टे में बंद मिलने से पूरे इलाके में बात फैल गई कि आखिर ये बच्चा किसका और कौन मां इतनी कठोर है कि इस भरी ग्रर्मी में अपने मासूम को कट्टे में बांधकर रोही में फैंक कर चली गई। लेकिन कहते है मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। जैसे ही इसकी खबर देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत को मिली उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और बच्चे को कट्टे से बाहर निकलकर सीधे पीबीएम अस्पताल पहुंची कर उसका उपचार करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि नवजात अब खतरे से बाहर है। अब हमारी टीम इसकी जानकारी ले रही है कि आखिर किसने अपने मासूम बच्चे को इस तपती गर्मी में सडक़ पर कट्टे में बांधकर मरने के लिए छोड़ गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.