मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मनरेगा कार्यस्थल पर खामियों को लेकर संबंधित को दिए कारण बताओ नोटिस

Spread the love

बीकानेर। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने सोमवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिले की ग्राम पंचायतों में नरेगा कार्य स्थल का निरीक्षण किया। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम पंचायत सेरूणा में मनरेगा कार्यस्थल पर नियमानुसार समय पर श्रमिक नहीं पाए जाने एवं कार्य की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं मिलने तथा एनएमएमएस ऐप द्वारा श्रमिकों की हाजिरी नहीं लेने पर ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रायसर में ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक व पंचायत सहायक को भी लापरवाही बरतने पर नोटिस दिए। जिला परिषद सीईओ ने मनरेगा कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग ,छाया, पानी , टेंट व मेडिकल किट सहित विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नारसीसर , हिमतासर व देराजसर के कार्यों का निरीक्षण किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.