


बीकानेर। शहर व गांवों में कोरोना संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। आज दो अलग अलग लिस्टों में 85 व 38 नये संक्रमित मिले है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार कोचरों का चौक,गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर,लखोटियों का चौक,नगर निगम,बड़ा बाजार,चित्रा सिनेमा,करणी नगर,आचार्य चौक,पवनपुरी से ेदो,खान कॉलोनी,नयाशहर से दो,फडबाजार से तीन,कोटगेट के पास,स्टेशन रोड,के के कॉलोनी,अलख सागर रोड,पुरानी गिन्नाणी से दो,भुट्टो का चौक,जेएनवीसी से छ:,सुदर्शना नगर से दो,एम पी कॉलोनी,गोगागेट,रतन सागर कुआं से दो,तोलियासर भैरूजी की गली,दुर्गा मंदिर के सामने से मरीज सामने आएं है।