


बीकानेर। बीती रात क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में एक पिकअप और बाइक की टक्कर में एक जना घायल हो गया। इस गांव का निवासी भंवरलाल पुत्र दुलाराम जाट को घायलावस्था में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफैयर ट्रस्ट की एंबुलेंस में उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव के सुरेंद्र कुमार पुत्र मदनलाल जाट व जयनारायण पुत्र भंवरलाल जाट तथा गांव भादासर निवासी मामराज पुत्र केशराराम जाट व भागीरथ पुत्र बेगाराम जाट को शांतिभंग में हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने गिरफ्तार किया है। विदित रहें शनिवार को गांव के दो पक्षों में एक ने दूसरे के खिलाफ दो मुकदमे भी दर्ज करवाए थे। इन दोनों मुकदमों में परिवादी मनोज व भागीरथ पुत्र भंवरलाल जाट ने घायल को आरोपी बनाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।