


पीबीएम अस्पताल बना बाइक चोरी का अड्डा, आये दिन होती है तीन से चार बाइक
बीकानेर । जिले की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। इसी कारण सैकड़ों दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं। पीबीएम में ज्यादातर लोग गंभीर बीमारी और जरूरी काम से ही यहां आते है और पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद अपने काम में लग जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर चोर मौका मिलते ही वे दुपहिया वाहन चुराकर फरार हो जाते है। ऐसे ही आज एक मामला सामने आया है जिसमे अंदर पर्ची लेने गया व्यक्ति की बाइक पांच मिनट में ही पार्किंग से चोरी हो गई।
यह घटना 27 जुलाई की है। जहां मेघासर निवासी हरिशंकर अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक पीबीएम आपतकालीन के सामने स्टाफ पार्किंग में खड़ी की। फिर वह आपातकालीन से पर्ची लेकर बाहर आया तो देखा तो उसकी बाइक वहां से गायब थी, उसने काफी देर तक अपनी बाइक को खोजा पर मिली नहीं, फिर उसने बीकानेर के सदर पुलिस थाने में। मामला दर्ज करवाया और रिपोर्ट में हरीशंकर ने बताया की आपातकालीन से पर्ची लेकर जब बाहर आया तो कोई अज्ञात व्यक्ति पांच मिनट के अंदर-अंदर उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।