पीबीएम में अनियमिताओं की शिकायत पर जांच दल पहुंचा बीकानेर

Spread the love

बीकानेर। पीबीएम में 2019 से 2024 तक अनियमितता लो लेकर एक दल गुरुवार को पीबीएम पहुँचा। सीएमओ में शिकायत पहुँचने के बाद यह दल बीकानेर पहुँचा है। दल ने गुरुवार को पीबीएम और एसपीएमसी से कई फाइल ज़ब्त भी की है। दल ने वर्ष 2019 से लेकर अब तक मशीन की ख़रीदारी,दवाई,सफ़ाई व्यवस्था,एमआरआई मशीन सहित अनेक विभागों से जुड़ी फाइल को ज़ब्त किया है। दल ने कैंसर से जुड़े विभाग से भी कई जानकारिया जुटाई है। बता दें कि कोरोना काल में दवाई की ख़रीद को लेकर भी शिकायत हुई थी। अधिवक्ता विजय दीक्षित ने इस संबंध में दो डॉक्टर पर ख़रीद फ़रोख़्त में शामिल होने की शिकायत की थी। जिस पर भी ये दल आज शुक्रवार को कारवाई कर सकता है। आरोप है कि कोरोना काल में 62 लाख का भ्रष्टाचार दवाई की ख़रीद में हुवा था। माना जा रहा है कि दल को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.