


पक्षियों को चुग्गा डालकर आ रही महिला को लोगों ने की मारपीट
बीकानेर। कस्बे में पक्षियों को चुग्गा डालकर घर आ रही एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस पर गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक वार्ड 7 कानपुरा बस्ती निवासी नेनीदेवी पत्नी खेराजराम कुम्हार ने दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह पक्षियों को चुग्गा डालकर घर आ रही थी। तभी महावीर पुत्र मोहनराम भार्गव, शंभूराम की पुत्रियां शारदा व ममता तथा उसकी पत्नी अनोपी ने उसे रास्ते में रोक कर गालीगलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने कहा कि उसने जो घर लिया है, उसमें रहने नहीं देंगे। आरोपी महावीर ने उसके बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और घसीटने लगा। जिससे उसकी स्त्री लज्जा भंग होने के साथ शरीर पर चोट आई।
गुरुवार को सुबह 10 बजे मालगांव निवासी तेजाराम पुत्र शंकर लाल सहित सभी आरोपी एक राय होकर आए और उसके घर में घुसकर लोहे के पाइप व सरियों से उसके साथ मारपीट की। आरोपी शारदा व ममता ने उसकी आंख में मिर्च डालकर 20 हजार रुपए निकाल लिए। वह चिल्लाई, तो उसका पति खेराजराम वहां आ गया और उसने जोर से दाखळ मारी तो आरोपी वहां से भाग गए। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी।
कि घर से बाहर निकलकर थाने में मुकदमा दर्ज कराने गई, तो उसे जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।