


पुलिस ने अलग अलग मामलों में 6 जनों को दबोचा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गुरूवार को विभिन्न कार्रवाईयां करते हुए अलग अलग मामलों में 6 जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने कस्बे के एक व्यापारी को धमकी देने वाले माधव पारीक को गिरफ्तार किया वहीं इंद्रकुमार ने धमकी देकर वसूली के आरोप में एक अन्य राजू वेद निवासी मेरठ को भी पकड़ कर हवालात में डाला। हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने कालूबास निवासी कालूराम नायक को शांति भंग के आरोप में पकड़ कर बंद किया। थाने के एसआई धर्मपाल ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी कितासर भाटियान निवासी बजरंगलाल जाट, कुंतासर निवासी कालूराम जाट को गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने कालूबास निवासी सुशील कुमार सांसी को खाईवाली करते पकड़ा और सट्टा पर्चीयों सहित 900 रूपए, एक पेन उससे बरामद कर मामला दर्ज किया।