


जयपुर। राजस्थान आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) को हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर और नागौर में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई में 15 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 47 लाख रुपए नकद भी मिले हैं। उन्होंने बताया के सटोरियों का बड़ा नेटवर्क है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी एटीएस जांच कर रही है। गौरतलब है कि एटीएस ने रविवार रात करीब 8 बजे हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर में जगतपुर व सोडाला और नागौर में एक साथ क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे 14 लोगों को पकड़ा था। जबकि दिल्ली व नागौर में आरोपी बचकर भाग निकले थे। एटीएस ने मामले में तेलगांव से बीकानेर निवासी गणेश मल चालानी, अशोक कुमार चालानी, सुरेन्द्र चालानी, शांतिलाल बैद, भैराराम पुरोहित, वैशाली नगर निवासी पंकज सेतिया, बिहार निवासी मनोज पासवान को गिरफ्तार किया है। जयपुर से महेश नगर स्वेज फार्म निवासी देवेन्द्र कोठारी, मुम्बई निवासी राजेन्द्र शिरवडकर, संतोष सुराणा और जगतपुरा महिमा पेनोरमा से बीकानेर निवासी गिरीश चंद गहलोत, उज्जवल सांखला, राहुल गहलोत, बिहार निवासी संजीत यादव को गिरफ्तार किया था।
यहां यह मिला सामान
हैदराबाद : 65 हजार रुपए नकद, बैटिंग बोर्ड एक, चार लैपटॉप 4, बैटिंग स्मार्ट फोन 26, बैटिंग स्मॉल फोन 6, पर्सनल फोन 14, बीटल लैंडलाइन फोन 6
जयपुर स्वेज फार्म : मोबाइल सैट 2, लैपटॉप 2, वाइफाइ राउटर 3, हिसाब की डायरी एक, एलइडी टीवी
जगतपुरा महिमा पेरोरमा : 46. 50 लाख रुपए नकद, सिस्टम मशीन दो मय रिकार्डर 19 मोबाइल फोन सहित, मोबाइल सैट 23, टेबलेट एक, लैपटॉप 5, मानीटर एलइडी एक, नेटवर्क मशीन 2, राउटर एक, रेंज मोबाइल लोकेशन डायवर्ट छतरीनुमा एक, डोंगल 3, माइक हैंड फोन 8, एलइडी टीवी 2
नागौर : सिस्टम मशीन लाइन कनेक्शन बाक्स मय 26 मोबाइल, मोबाइल सैट 10, लैपटॉप 2, तीन लग्जरी वाहन