


बीकानेर। थाना क्षेत्र इलाके में जनवरी माह में हुई मूंगफली गोटा चोरी के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई रविंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी कानाराम तर्ड ने अपनी फैक्ट्री से मूंगफली के गोटा चोरी की घटना दर्ज करवाई थी। जिस पर थाना अधिकारी इंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान किया गया और आज तीन आरोपीयो गुणा नंद पुत्र गिरधारी लाल प्रजापत आडसर बास, सांवर मल पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण आड़सर बास, रामरत्न पुत्र सतुराम जाट आड़सर को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है और जल्दी ही माल को बरामद करेगी।