


पुलिस ने ऊंटो से भरा ट्रक पकड़ा, तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे
बीकानेर। ऊंटों की तस्करी पर छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते ऊंटों से भरे ट्रक को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 16 ऊंट हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी इन ऊंटों को काटने के उद्देश्य से ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 ऊंट व ट्रक को जब्त किया। साथ ही ट्रक में सवार हरियाणा निवासी नसीम पुत्र नूर मोहम्मद व आरीफ पुत्र हामिद को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ राजस्थान ऊंट अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 620 आरडी सत्तासर में की।