गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे को पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

बीकानेर।कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । चूरू निवासी ये क्रिमिनल रोहित गोदारा के हल्के लूणकरनसर में रहकर लोकल गैंग को ऑपरेट कर रहा था। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि दानाराम उर्फ दानिया पुत्र जगदीश प्रसाद सियाग जाति जाट निवासी बिल्यूं पुलिस थाना भानिपुरा जिला चुरू हाल वार्ड नम्बर दो सुरनाणा रोड, लूणकरनसर को अरेस्ट किया गया है जो रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है ।

दानाराम लूणकरनसर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती, व अवैध हथियार के गंभीर प्रकरण दर्ज है। आरोपी पर जिला पुलिस द्वारा 50 हज़ार का ईनाम रखा गया था।

राज पासा एक्ट के तहत आदेश जारी

एसपी ने बताया कि ये एक गंभीर प्रवृति का अपराधी है जिसके विरुद्ध संगीन धाराओं में 13 मामले दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया था। जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी दानाराम सियाग को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये थे। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर केंद्रीय कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.