पुलिस ने पकड़ा हाईटेक सट्टा, गाड़ी में बैठकर कर रहा था सट्टा  बीकानेर

Spread the love

 

पुलिस ने पकड़ा हाईटेक सट्टा, गाड़ी में बैठकर कर रहा था सट्टा

बीकानेर। गुरूवार की रात्रि में नोखा पुलिस ने आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में सुजानगढ़ रोड़ पर गोदार पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार की तलाशी ली तो उसमें रोड़ा रोड़ निवासी शंकर सोनी पुत्र रामूराम सोनी स्क्रीन टच मोबाइल पर आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते मिला। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एप के जरिए सट्टा लगा रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि इण्डियन प्रिमियमर लीग के रॉयल चैलेंजर्स बेगलौर व मुम्बई इंडियस टीमों के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन को उपयोग में लेकर क्रिकेट मैच में हार जीत के लिए ऑनलाईन खातों की आईडी बनाकर खाते दिये जाकर सट्टा करना बताया। डिटेनशुदा व्यक्ति शंकर सोनी से उक्त कार्य हेतु सक्षम अधिकारी से जारी लाईसेंस/परमीशन बाबत पूछा तो अपने पास में कोई लाईसेंस अथवा परमीशन नहीं होना बताया। पुलिस के अनुसार साथ ही क्रकेट मैच पर विभिन्न ग्राहकों द्वारा हार-जीत के लिए रूपये लगाये जाना मोबाईल फोन के स्क्रीन पर दिखायी दे रहा था तथा ग्राहकों की हार जीत का हिसाब-किताब भी ऑनलाईन ही व्हाटसअप के जरिये किया जा रहा था। आरोपी के पास रखे मोबाईल फोन से विभिन्न ग्राहको से बातचीत की जाकर ऑनलाईन क्रिकेट सटटे की ऑन लाईन आईडी दी जा रही थी तथा सटटे की राशि अंकित की जा रही थी। आरोपी के पास मिले मोबाईल फोन चालू अवस्था में मिले मोबाईल पर फोन व मैसेज आ रहे थे तथा उक्त मोबाइल फोन में वाटसएप्प मैसेजो के जरिये चैट कर सौदा लिखा जा रहा था, वाटसएप्प पर पूर्व के व आज के खेलो पर खाईवाली हेतु दी गयी सट्टा लाईन की वाटसएप्प चैटिंग मौजूद है। शंकर सोनी द्वारा उक्त गाड़ी में बैठकर क्रिकेट के ऑन लाईन सट्टा का कार्य करना, मोबाईल फोन को उपयोग में लेकर क्रिकेट मैच में हार जीत के लिए ऑनलाईन खातों की आईडी बनाकर खाते दिये जाकर सट्टे करने का आपराधिक कृत्य पाया जाने पर पुलिस द्वारा सट्टे के काम लिए जा रहे सभी मोबाइल व अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया गया व शंकर सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शंकर सोनी ने उक्त ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा आईडी रोनक बांठिया निवासी नोखा से लेना बताया। सोनी के कब्जे में मिली कार टाटा नेक्सॉन आरजे 50 सीए 2058 बरंग सफेद आरोपी शंकर सोनी ने अपने दोस्त अमित जैन निवासी पांचु तहसील नोखा जिला बीकानेर की होना बताया, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले की जांच उपनिरीक्षक बुधाराम को सौंपी गयी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.