


अवैध डोडा पोस्त सहित तस्कर को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। गश्त के दौरान पुलिस को सुनील कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड 5 सियासर चौगान हाल तावनियां कॉलोनी खाजूवाला के संदिग्ध गतिविधि में शामिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे पकड कर उसके पास से 7 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।