


बीकानेर। तोलियासर मंदिर चोरी विवाद में जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल देवाराम की टीम ने चोरी हुई चांदी की घीलोड़ी बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। देवाराम ने बताया कि मंदिर परिसर में पूजा के काम ली जाने वाली चांदी की घीलौड़ी व मिरकली चोरी के मामले में आड़सर बास निवासी आरोपी 25 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार नाई को गिरफ्तार कर लिया गया और चांदी की घीलोड़ी भी बरामद कर ली गई है। जांच दल में कांस्टेबल नरेंद्र व राजवीर शामिल रहें।