


शहर के इस इलाके में पुलिस ने युवक से आठ लाख रुपये पकड़े
बीकानेर। लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस सक्रिय रुप से चैकिंग करके अवैध डोडा पोस्त व रुपये जब्त कर रही है। इसी क्रम में बीछवाल पुलिस ने धीरज उपाध्याय पुत्र ज्वाला प्रसाद उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी चौपानिया का बास देशनोक मोटरसाइकिल से बीकानेर से हवाला के आठ लाख रुपये मय मोटरसाइकिल सहित बरामद किये है। बीछवाल पुलिस ने धीरज उपाध्याय के मोबाइल की जांच की तो उसमें हवाला कारोबार करने के साक्ष्य मिले है। पुलिस ने युवक व रुपये को अपने कब्जे में लिये है।