अवैध गैस रिफिलिंग पर पुलिस ने की कार्रवाई, दर्जनों सिलैण्डर किए जब्त

Police took action on illegal gas refilling, seized dozens of cylinders
Spread the love

बीकानेर। शहर में जगह-जगह खुले अवैध गैस रिफिलिंग सेन्टर्स पर कार्रवाई करते हुए आज मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना टीम ने दो दर्जन से अधिक सिलैण्डर जब्त किये गये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध गैस रिफिलिंग की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में सूचना मिलने पर रामपुरा बस्ती स्थित गली नं 03 निवासी युनुस खान के बाड़े की तलाशी लेने पर मौके से 15 भरे हुए एलपीजी सिलैण्डर व 10 खाली सिलैण्डर बरामद हुए। पुलिस से सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपी को एडीएम सीटी बीकानेर के न्यायालय से पाबन्द करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई में मुक्ताप्रसाद थाना के थानाधिकारी सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक रेणुबाला, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी व संदीप कुमार खाद्य निरीक्षक शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.