अवकाश के दिन निजी स्कूली की बच्चो से भरी बस पलटी,कई बच्चे घायल

Spread the love

अवकाश के दिन निजी स्कूली की बच्चो से भरी बस पलटी,कई बच्चे घायल
बीकानेर जिले के कोलायत तहसील में एक स्कूली बस के पलटने से एक दर्जन बच्चे घायल हो गये है । मिली जानकारी के अनुसार कोलायत तहसील के झझु गांव के चौराहे पर शुक्रवार दोपहर एक निजी स्कूल की बस पलट गई जिसमें सवार स्कूली बच्चे घायल हो गये है। अचानक हुवे इस हादस से अफऱातफऱी मच गई और बच्चे जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे।आप पास से निकल रहे लोगो की मदद से इन बच्चों को अस्पताल पहुचाया और इलाज करवाया।इसने 12 से ज्यादा बच्चो को चोटें आई है जिसने चार पाँच के गंभीर चोटे आई है।ये बस कोलायत के निजी विधालय ग्लोबल एकेडमी की थी जिसने बच्चे बेठे थे। ये बस कैसे पलटी इसकी जानकारी नही मिल पाई।आपको बता दे आज सभी स्कूलों में छुट्टी है तो फिर ये बच्चे स्कूल जाकर क्यो आये? क्या सरकार के नियमो को ताक पर रखकर इन बच्चो को स्कूल बुलाया गया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.