


पुलिस ने युवक से लाखों रुपये अवैध अफीम सहित दबोचा
बीकानेर में एक युवक को 8 लाख़ की अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया है। जेएनवीसी पुलिस थाना के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज रोड पर एक युवक अवैध अफीम लेकर जा रहा है। इस पर
पुलिस ने तडि़त कार्रवाई करते हुए सौरभ मेडिकल के पास शर्मा कॉलोनी निवासी राजदीपसिंह पुत्र अनन्तसिंह को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 800 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।