कोलायत रेलवे स्टेशन पर हंगामा रेलवे अधिकारी ने टिकट खिड़की खुलने से पहले नंबरवार कूपन दे दिये

Spread the love

बीकानेर। गर्मी की छुट्टियां देखते हुए जहां ट्रेनों में टिकटों की मारामारी शुरू हो चुकी है वहीं दलालों के सक्रिय होने का अंदेशा भी काफी बढ़ गया है। देशभर में आरपीएफ लगातार दलालों की धरपकड़ भी कर रही है। इनसे लाखों रूपए कीमत के हजारों टिकट भी बरामद हुए है। इन सबके बीच बीकानेर में भी तत्काल टिकटों की उपलब्धता को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं। ताजा मामला कोलायत रेलवे स्टेशन से आया है।

यहां यात्रियों ने इस बात पर हंगामा मचा दिया कि तड़के चार बजे कतार लगी। रेलवे अधिकारी ने टिकट खिड़की खुलने से पहले नंबरवार कूपन दे दिये। आरोप है कि पहले नंबर के कूपन उन लोगों को दे दिये जो वहां थे ही नहीं। आशंका जताई कि कहीं न कहीं टिकट दलालों से मिलीभगत हो सकती है।

शिकायत रजिस्टर नहीं देने पर बढ़ा आाक्रोश :

कई आवेदकों ने टिकट में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत करने की बात कही। मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर से शिकायत रजिस्टर मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। बात ‘तू-तू, मैं-मैं’ तक पहुंच गई। कई लोगों ने फोन पर डीआरएम ऑफिस और रेलवे कंट्रोल तक शिकायत की। ऐसे मंे लोगों के दबाव के आगे शिकायत रजिस्टर दिया जिसमें राहुल हर्ष ने कई गवाहों की मौजूदगी में वाकये को दर्ज किया।

सीनियर डीसीएम करेंगे जांच :

सीनियर डीसीएम महेशचंद जेवलिया का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है। कोलायत में कॉमर्शियल स्टाफ नहीं है। टिकट की जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन मास्टर पर ही है। उन्होंने दलालों से मिलीभगत जैसी किसी भी आशंका से इनकार किया है। अलबत्ता यह जरूर कहा है, पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। स्टेशन मास्टर को भी बुलाया है। शिकायतकर्ता को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.