


बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला निवासी दीपक कुमार, शंकरलाल, रणजीत सिंह, मांगीलाल, बेरियांवाली सरपंच अशोक कुमार ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का षडय़ंत्र रचा। जिसके चलते आरोपियों ने मिलीभगत से कूटरचित तरीके से उसका फर्जी आवेदन व शपथ पत्र तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनवा लिया। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।