


आभूषण लेकर रुपए भेजने का झूठा स्क्रीन शॉट भेजा,
बीकानेर। आभूषण लेकर रुपए भेजने का झूठा स्क्रीन शॉट भेजकर धोखाधड़ी करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला श्रीगंगानगर निवासी अनुज सोनी पुत्र शंकरलाल ने गोपेश्वर बस्ती शिव मंदिर के पास रहने वाले प्रकाश सोनी व अशोक कुमार के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह आभूषण बनाने का काम करता है। प्रकाश सोनी व अशोक कुमार ने उससे आभूषण लिये, लेकिन रुपए भेजने का झूठा स्क्रीन शॉट भेजकर उसके साथ धोखाधड़ी की तथा रुपए नहीं भेजे। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।