


बीकानेर। स्थानीय तेलीवाड़ा में बीकानेर सर्राफा समिति की मीटिंग हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ। बैठक में अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी (श्री किशन ज्वेलर्स एंड संस्),सचिव कैलाश चन्द्र सोनी(एस एम जेवेलर्स एंड संस्)तथा कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर दरगड( श्री माधव जेवेलर्स) को चुना गया। वहीं नई कार्यकारिणी में 7 संरक्षक,3 उपाध्यक्ष,2 जॉइंट सेक्टरी,प्रचार मंत्री,प्रवक्ता,संगठन मंत्री बनाया गया है।