परिवार गया शादी पीछे चोर ने आराम से घर में किया हाथ साफ

Spread the love

परिवार गया शादी पीछे चोर ने आराम से घर में किया हाथ साफ
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। यहां कस्बे के बीच में घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोर एक घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित काफी सामान ले गए। परिवार के लोग पास के ही गांव में रिश्तेदारों के विवाह समारोह में गए हुए थे, पीछे से चोरों ने लाखों रुपए का सामान पार कर लिया। पुलिस के अनुसार कालू बास के वार्ड तीन में पंडित रामलाल छंगाणी के घर में चोरी हुई है। रामलाल अपनी पत्नी सहित स्वर्णकार मंदिर में ही रहते हैं। वहीं घर पर उनका पुत्र राधेश्याम व पुत्रवधू रहती है। पुत्र के ससुराल में साले का विवाह होने के कारण वे कल बिग्गा गांव चले गए। रात को घर में ताला देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ कर सारा सामान बिखेर दिया। आराम से घर में काफी देर रुककर सामान चोरी किया।
रामलाल ने एक बॉक्स में घर की महिलाओं के कीमती जेवरात रखे हुए थे। बॉक्स में से सोने चांदी का सामान निकाल ले गए। चोरों ने 1 सोने का सेट, 4 सोने की चूडिय़ां, 6 सोने की मूरत, 4 जोड़ी चांदी की पायल व 20 हजार नगदी चोरी कर लिए। सुबह रामलाल जब घर पहुंचे तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली। चोरी के बाद से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। वारदात के बाद मोहल्ले वासियों की भीड़ हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.