मंदिर में चाकूबाजी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Spread the love
  1. बिकानेर। कोडमदेसर मंदिर में चल रहे फागोत्सव के दौरान चाकूबाजी करने वाले बदमाश को गजनेर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान गोपेश्वर बस्ती, जीनगरों का मोहल्ला, गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र अशोक कुमार जीनगर के रूप में हुई है। गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि कोडमदेसर मंदिर में फागोत्सव चल रहा था। इस दौरान आरोपी ने इंद्रा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश के साथ मारपीट कर उसके चाकू मार दिया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जयप्रकाश के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशों पर एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण व सीओ कोलायत संग्राम सिंह के सुपरविजन में टीमें गठित की गई। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान व तलाश की गई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष एक दूसरे से अंजान थे। मामूली बात पर धक्का मुक्की हो गई। राहुल के पास पहले से ही चाकू था, उसने चाकू जयप्रकाश पर चला दिया।

आरोपी मजदूरी करता है। उसका पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी राकेश स्वामी मय टीम में एएसआई विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरवीर सिंह 1752, विकास कुमार 1061, धर्मेंद्र 1714 व चालक विरेन्द्र सिंह 318 शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.