


रोडवेज मुख्य प्रबंधक कार्यालय को सीज करने पहुंची टीम, लिखित आश्वासन के बाद समय दिया
बीकानेर। रोडवेज कर्मचारी के इंक्रीमेंट का बकाया पैसा न देने पर कोर्ट गंभीर है। इसको लेकर शनिवार को रोडवेज मुख्य प्रबंधक कार्यालय सीज करने पहुंची टीम। जानकारी के अनुसार मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा के कार्यालय को सीज करने के लिए स्पेशल सेल अमीन आज पहुंचे हनुमान प्रसाद जो बुकिंग क्लर्क के रुप में कार्यरत था जिसका बकाया 1 लाख 78 रुपये रोडवेज नहीं दे रही थीञ कोर्ट ने रोडवेज को दस दिनों के भीतर राशि चुकाने का समय दिया। दस दिन होने के बाद भी इक्रीमेंट के रुपये नहीं मिलने पर आज एडीजे संख्या तीन ने कुकी के आदेश जारी किएआदेश के अनुसार, पूरा बस स्टेंड कुर्क करने का निर्देश दिया गया है हालाँकि इंद्रा गोदारा के लिखित आश्वासन पर टीम बिना कुर्क करे वापस लौट गई।