बीकानेर की मेडिकल लैब में इंजेक्शन की चोरी,शटर तोडक़र पहले नगदी चुराई फिर ले उड़ा महंगे इंजेक्शन

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर की एक मेडिकल टेस्ट लेबोरेटरी से चोर नकदी के साथ महंगे इंजेक्शन भी ले गया। चोर देर रात ताला तोडक़र अंदर घुसा और एक जगह से नगदी लेने के बाद इंजेक्शन इकठ्ठा करके ले गया। बताया जा रहा है कि इनकी कीमत भी हजारों रुपए में है। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र की है। यहां एक मेडिकल जांच लेबोरेटरी में एक चोर ने शुक्रवार रात सेंधमारी की। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक लडक़ा लैब के ताले तोडऩे का काफी देर तक प्रयास करता है।
शटर तोडऩे के बाद वो इसका कुछ हिस्सा खोलकर अंदर घुस जाता है। लैब के गल्ले में रखे 13 हजार रुपए अपनी जेब में डाल लेता है। इसके बाद महंगे इंजेक्शन पर भी हाथ साफ कर देता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के 2 नंबर सेक्टर में पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारूक चौहान यश लैब के नाम से मेडिकल जांच सेंटर चलाते हैं। मोहम्मद फारूक ने बताया कि दो चोर उसकी लैब के ताले तोड़ अंदर घुस गए। चोरों ने सबसे पहले रिसेप्शन की तलाशी की। यहां दराज में रखे 13 हजार रुपए, काउंटर में रखे महंगे इंजेक्शन निकाल कर ले गए। फिलहाल मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.