


बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक थाना क्षेत्र स्थित एक बीयर बार में मारपीट व तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। बीयर बार में काम में करने वाले हरिचंद मेहता ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला देशनोक के मूमल बीयर बार का है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह बीयर बार में काम करता है। आरोपीगण 13 नवंबर को बीयर बार पर आये और तीन बीयर ली। दो के रुपए दे दिये और एक बीयर के रुपए नहीं दिये। रुपए मांगने पर परिवादी के साथ गाली-गलौज करने लगे। फिर बाहर आकर अपने दोस्तों को बुलाया। कुछ देर बाद कुछ व्यक्ति अंदर आये और मारपीट करने लगे, तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस दौरान विधाचंद पर वार किया। जिससे विधाचंद के हाथ पर चोट लगी। परिवादी के जेब से सात हजार रुपए निकाल ले गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जेठाराम, ओमप्रकाश, विक्रम, भूराराम, रामेश्वर व दो-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।