


बीकानेर। रियासी मकान में से रास्ता निकालने की बात पर आपसी रंजिश में एक घर में घुसकर तोड़ फोड करने, आग लगा कर जिंदा जला देने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए एक पीड़ित ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि गांव आड़सर निवासी 27 वर्षीय नवरतन पुत्र गोपालसिंह राजपुरोहित ने इसी गांव दशरथसिंह, चैनसिंह, बाबूसिंह पुत्र किसनसिंह राजपुरोहित, सूर्यप्रताप पुत्र चैनसिंह के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे रंजिश रखते है और उसके रियासी मकान में नाजायज रूप से रास्ता कायम करने पर उतारू है। आरोपी 9 नवंबर 2024 की रात करीब 11.30 बजे एकराय होकर लाठी डंडे, कुल्हाड़ी लेकर आए और उसके घर में नाजायज रूप से घुसकर टिनशेड का छपरा तोड़ दिया। छपरे में रखे मांचे, कुर्सियां, कूलर, टेबल व अन्य सामान तोड़ दिया। मकान भूखंड में लगी पट्टियां तोड़ दी। आरोपियों ने घर में आग लगा देने की धमकी दी। आवाज सुनकर परिवादी बाहर आया तो इन सभी लोगों ने रियासी मकान के गेट के आगे ट्रेक्टर लगा दिया और उसे, उसकी माताजी व छोटी भतीजी को बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीत सिंह को दी है