


तीन आरोपी लगातार कोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश, पुलिस ने तीनों को दबोचा
बीकानेर। कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने तीन आरोपियों के खिलाफ वारंट निकाला। इसके बाद सैरुणा पुलिस के एएसआई चैनदान ने तीनों वारंटी आरोपियों को बुधवार सुबह उनके गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गोपालसर से मामराज व विक्रम पुत्र भंवरलाल जाट तथा दुलचासर से मांगीलाल पुत्र नानूराम जाट को गिरफ्तार किया है। जहां से तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।