


बीकानेर। पुलिसकर्मियों द्वारा खाकी पर दाग लगाने के मामले इन दिनों बड़े चर्चाओं में है और आमजन भी इसके प्रति काफी उत्सुकता जानना चाहता है ओर अंत में यह कह ही देता है कि जब पुलिस वाले ही ऐसे है तो हमारा काम कैसे होगा।
बीते समय में पुलिसकर्मियों पर कई गंभीर अपराध के मामले सामने आए है। ताजा मामला छतरगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर अपने बच्चे की गुमशुदगी को लेकर पहुंची महिला के साथ तीन पुलिसकर्मियों ने दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामला दर्ज करवाया और तीनों को निलंबित कर दिया। बीते दिनों पंाचू पुलिस थाने में नशा तस्करों को बचाने पहुंचे एक एसआई थाने पहुंच गया। ये तो मौके की नजाकत कहें कि एसपी खुद मौके पर पहुंची और एसआई को जमकर लताड़ लगाई और मामले मेेें एसआई को भी आरोपी मानकर जांच शुरू की गयी। पांचू पुलिस ने बीती रात को एसआई को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में भी कुछ समय पूर्व ऐसा ही मामला सामने आया था और पीडि़ता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर एसपी ने तुरंत आरोपी पुलिसकर्मी को हटा दिया था। हालांकि महिलाओं से जुड़े मामलों पुलिस के आला अफसर बारीकी से नजर बनाए हुए है और लगातार इसकी जानकारी ली जा रही है।
ऐसे कई वाकया है जो कि लगातार खाकी को दागदार करने पर तुले हुए है। ऐसे मे पुलिस का स्लोगन आमजन में सुरक्षा और अपराधियों में भय बिल्कुल उल्टा प्रतीत हो रहा है।