


बीकानेर। बीती रात सदर पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा पुलिस लाइन चौराहे पर हुआ। मृतक रामपुरा बस्ती गली नम्बर 14 निवासी रामसिंह बताया जा रहा है। जो कि मोटर साइकिल पर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस लाइन चौराहे पर ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।