


- चोर गैंग में शामिल दो महिला व पुरुष को दबोचा
बीकानेर। जिले के खाजूवाल पूगल ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चोर गैंग को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला पूगल में पिछले काफी दिनों चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसी क्रम में चोर गैंग दो महिलाओं व एक पुरुष को किया गिरफ्तार, कई जगह से बकरे चोरी करने की कबूल की वारदात, दो बकरों के साथ एक कार को किया जब्त, आसपास के क्षेत्र से कई बार बकरी चोरी की घटनाएं आई सामने, तीनों आरोपियों से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी, कई अन्य चोरी की वारदातें खुलने की संभावनाएं, एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन पर हुई कार्रवाई, पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे कार्रवाई