


बीकानेर। पूनरासर निवासी एक महिला की 5-6 दिन पहले तबियत बिगड़ी और महिला की मंगलवार को पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सेरूणा थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार 32 वर्षीय घमु पत्नी पूराराम मेघवाल 5-6 दिन से बीमार थी। पूनरासर पीएचसी से मंगलवार को उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया जहां उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी और महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ठुकरियासर निवासी मुखराम पुत्र सगताराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी है। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
एक अन्य मामले में नापासर थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार रुणिया बड़ा बास निवासी रेवंतराम पुत्र कन्हैयालाल जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन संतोष को 22 जुलाई को डिलीवरी के लिए पीबीएम में भर्ती करवाया। जहां उसी दिन बच्चा होने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। 23 जुलाई को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। भाई की रिपोर्ट पर 24 जुलाई को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच बीकानेर उपखंड अधिकारी कविता गोदारा को दी गयी है।