पिस्टल लेकर घूम रहे दो युवकों को अलग-अलग जगह से पकड़ा, कारतूस व मैगजीन बरामद

Spread the love

पिस्टल लेकर घूम रहे दो युवकों को अलग-अलग जगह से पकड़ा, कारतूस व मैगजीन बरामद
बीकानेर। बीकानेर के गली मोहल्लों में रहने वाले युवकों के पास ही अवैध पिस्टल, देशी कट्‌टा, कारतूस और मैगजीन जैसे हथियार बरामद हो रहे हैं। दो अलग अलग क्षेत्रों में पुलिस ने छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से देशी कट्‌टा और पिस्टल जेसे हथियार मिले हैं। बीकानेर पुलिस ने दो दिन के विशेष अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ और हथियारों को जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान इरफान पुत्र श्री कुदरत अली जाति कायमखानी उम्र 26 साल निवासी सोनगिरी कुंआ को गिरफ्तार किया गया। उससे पुलिस को देशी पिस्टल, मैगजीन व दो जिन्दा कारतुस व एक खाली मैगजीन बरामद हुआ।
एकअन्य टीम ने दिनेश आचार्य उम्र 21 साल निवासी बंगलानगर को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध अलग अलग प्रकरण आम्र्स एक्ट की धाराओं मे दर्ज किया गया है। हथियार खरीद फरोक्त व इनसे जुड़े अन्य धाराओं में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार एक अन्य युवक माधव उर्फ महादेव पारीक उम्र 20 साल निवासी रामदेव मंदिर के पास पाबूबारी रोड से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह, एसआई राधेश्याम, एएसआई रूपाराम,, सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, कांस्टेबल मनोज, हेमसिह, सहीराम, छगनलाल, रामस्वरूप शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.