


बीकानेर । : कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी रघुनाथसर कुआं निवासी बजरंग तंवर पुत्र प्रेमरतन तंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि जेल रोड तिराह के पास पाटा पर उनकी फूल माला की दुकान है, जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति 35हजार रुपए और जरूरी कागजाद जो एक बैग में रखें थे, वो बैग भी चोरी है।
दूसरा मामला : कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी मोहित कुमार धारीवाल पुत्र निर्मल कुमार धारीवाल, निवासी ओसवाल कोठारी मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है उनकीे पिता मेजर पूर्णसिंह के पास स्थित शांति विला में प्लेट संख्या ४ में
पर आए और देखा तो मुख्य गेट खुला था, तीन कमरों के ताले टूटे थे, सामान बिखरा हुआ था। परिवादी के अनुसार वारदात २० से २४ अप्रेल के बीच की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।