


करोड़ों की शराब पर चला बुलडोजर
बीकानेर। जामसर थाना पुलिस की ओर से बरामद की गई 1.63 करोड़ रुपए की देशी-अंग्रेजी शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि जामसर पुलिस थाने में अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद की गई थी। एसीजेएम संख्या 4 के निर्देश पर इसको नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। गुरुवार को जामसर थाने के पास गड्ढा खोदा गया। कमेटी में शामिल सदस्य सचिव जिला आबकारी अधिकारी डॉ. रश्मि जैन, सदस्य एसडीएम बीकानेर कविता गोदारा, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, कोषाधिकारी धीरज जोशी की मौजूदगी में देशी शराब के 10940 पव्वे, अंग्रेजी शराब की 26500 बोतल पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। शराब की कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपए थी। अवैध शराब को जवानों के बैरक और पुलिस थाना परिसर में रखा हुआ था। शराब के कार्टून नष्ट करने से अब बैरक जवानों के काम आएंगे।