दुकान मे जाकर युवक के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड की

Spread the love

दुकान मे जाकर युवक के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड की
बीकानेर.कब्जेशुदा दुकानों पर आकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी समीक्षा डवलपर्स प्रालि जरिए डायरेक्टर लालचंद गौड़ ने अहमदाबाद निवासी राजेन्द्र प्रसाद अरोड़ा के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया कि आरोपी राजेन्द्र प्रसाद से उसने दो दुकानें 39 व 40 नंबर खरीदी थीं, जिसका इकरारनामा 35 लाख रुपए में हुआ। परिवादी ने कुल 8 लाख रुपए राजेन्द्र को दे दिए और बाकी रकम एनओसी मिलने एवं विक्रय पत्र होने के बाद देना तय हुआ। इसके लिए परिवादी ने 50-50 लाख के दो चेक दिए, जो उसे विक्रय पत्र तैयार होने पर वापस लेने थे। आरोपी राजेन्द्र प्रसाद ने आज तक कोई विक्रय पत्र तैयार नहीं करवाया व धोखाधड़ी करके दोनों चेक खाते में लगा दिए। परिवादी को दोनों दुकानों को किसी और को विक्रय करने की धमकी दी व परिवादी की कब्जेशुदा दुकानों पर जाकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की। गल्ले में से रुपए निकाल लिए व हिसाब की पर्ची खुर्द-बुर्द कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.