


बीकानेर। पूर्व नियोजित साज़िश के तहत बैंक में घुसी महिलाओं ने हाथ की सफ़ाई दिखाते हुए बैंक परिसर में ही चोरी की वारदात को अंज़ाम दे दिया।
भीड़ भरे माहौल में कब बैग से डेढ़ लाख का कैश चोरी हो गया, युवक को पता तक नहीं चला। घटना भारतीय स्टेट बैंक अंबेडकर सर्किल ब्रांच की है। युवक ने घर जाकर देखा तो बैग में डेढ़ लाख की नगदी कम थी।
ये हैं पूरा मामला
कोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह पुत्र दुषयन्त सिंह राजपुत निवासी खादी मंदिर के पास सोढा गली चौतिना की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह शुक्रवार को पैसे निकालने के लिये भारतीय स्टेट बैंक अंबेडकर सर्किल ब्रांच गया हुआ था ।
समय करीब 11.40 पर उसने 4 लाख रुपये निकालकर अपने पैसे बैग मे रखे और वह बाहर निकल रहा था तभी उसके आगे व पीछे दो औरते आ गई जिससे उसे ब्रांच के बाहर निकलने मे समय लगा । इसी दौरान पीछे खड़ी औरत ने उसके बैग की चैन खोलकर 1 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।