


बीकानेर। गजनेर चांडासर गांव में एक श्रमिक की लोहे के गर्डर से चोट लगने पर मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई पप्पू राम ढोली ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पप्पू राम ने बताया कि उनके पड़ोसी प्रेमचंद सोनी के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को उसने लोहे के गर्डर मंगवाए तो उसके छोटे भाई धन्नाराम को मजदूरी के लिए बुलाया। अन्य श्रमिकों के साथ धन्नाराम भी गर्डर उतार रहा था। वह उसके कंधे पर ही था, इतने में ट्रक चालक ने ट्रक को आगे कर लिया। इससे गर्डर की टक्कर उसके भाई को लग गई। धन्नाराम के सिर व काने के पीछे चोट आई। उसे इलाज के लिए पहले गजनेर हॉस्पिटल ले गए। वहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।