


दुकान से श्रमिक ने चुराए अनाज के कट्टे
बीकानेर। पूगल थाने में सुशील कुमार पुत्र सोहनलाल जाट जो मरूधर जांगलप्रदेश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ब्रांच पूगल में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है, ने अविनाश पुत्र उपेन्द्र कुमार जाट निवासी डाबरी, बलोदा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी दुकान में काम करता है और फसल के कट्टे दुकान से निकालकर बेच दिए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच हैड कांस्टेबल धर्माराम को दी है।